Hardik Pandya gets his name tattooed in 16 languages, gets trolled | वनइंडिया हिंदी

2019-03-02 17

Indian all-rounder Hardik Pandya surprised everyone with his latest tattoo. Pandya shared the picture on his Instagram story. His forehand is filled with this name in different fonts. His name is written in a total of 16 different languages.Fans were stunned, but they didn't hold back in pulling Hardik's leg over his new tattoo. They went on crack jokes on it and Tweeples came up with a funny caption for the picture.

भारतीय टीम के स्टार ऑलआउंडर हार्दिक पांड्या एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। हार्दिक पांड्या ने हाल ही में अपने नाम को भारत की अलग-अलग भाषाओं में लिखवाया है। जिस तरह से भारतीय मुद्रा में लिखा होता है वैसे ही उन्होंने अपने नाम को लिखवाया है।हार्दिक पांड्या को उनके स्वैग और स्टाइल के लिए जाना जाता है। इस साल के शुरूआत में हार्दिक पांड्या ने एक टीवी शो के दौरान महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी कर दी थी। जिसके बाद वह विवादों में घिर गए थे। लेकिन अब एक बार फिर से लोगों ने हार्दिक पांडया को इस पर जमकर ट्रोल कर दिया है।

#HardikPandya #HardikPandyaTatoo #HardikPandyaTroll